नई दिल्ली: कई बार सरकारें ऐसे फैसले लेती है जो अच्छे तो होते हैं पर थोड़े हैरतअंगेज भी होते हैं। दरअसल मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने ऐसा ही एक आदेश दिया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग मप्र सरकार को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने रविवार को आदेश दिया था कि सभी सरकारी दफ्तरों की सफाई सिर्फ गौमूत्र से बने फिनाईल से ही कराई जाए।

गौमूत्र फिनाइल से होगी सफाई-
राज्य के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट ने आदेश में कहा था कि सभी सरकारी दफ्तरों में अब केमिकल वाले फिनाइल से सफाई नहीं कराई जाएगी। बल्कि अब इसकी जगह गौमूत्र से बने फिनाइल से सफाई होगी।सरकार के इस आदेश से सोशल मीडिया पर कुछ लोग नाराज हैं तो कुछ इसका समर्थन भी कर रहे हैं। वहीं कुछ अपना सिर खुजा रहे हैं कि आखिर ये करने की जरूरत क्या थी। वहीं वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने तो ट्वीट कर मध्य प्रदेश सरकार को गौमूत्र सरकार तक कह डाला है।

गायों की स्थिती होगी बेहतर-
वहीं दूसरी और पशु पालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि ये कदम इसलिए उठाया गया है ताकि लोगों को गौमूत्र फिनाइल की फैक्ट्रियां लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सका। हमने प्रोडक्शन से पहले ही गौमूत्र फिनाइल की मांग बढ़ाने का काम किया है। अब लोग दूध देना बंद कर देने के बाद भी गायों को सड़क पर घूमने के लिए नहीं छोड़ेंगे, इससे मध्य प्रदेश में गायों की स्थिती बेहतर होगी।