नई दिल्ली: रामदास अठावले भारत के उन चुनिंदा नेताओं में से एक हैं, जो सिर्फ अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने अमेरिकी हिंसा के मामले में ट्रंप पर निशाना साधा है। डेमोक्रेटिक पार्टी के 78 वर्षीय नेता बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। वहीं भारतीय मूल की नेता 56 वर्षीय कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की कमान संभालेंगी।

क्या है मामला-
दरअसल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election) के बाद से सत्ता के हस्तांतरण को लेकर जारी गतिरोध तब चरम पर पहुंच गया, जब अमेरिकी कांग्रेस द्वारा जो बाइडेन (joe biden) के प्रेजिडेंट चुने जाने पर संवैधानिक मुहर लगी। इस दौरान निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थक अमेरिकी कैपिटल में घुस गए और पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई। इस घटना में चार लोगों की मौत हुई और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी संसद में हुआ हंगामा, पीएम नरेंद्र मोदी ने जतायी चिंता

रामदास अठावले करेंगे ट्रंप से बात-
इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी समेत दुनियाभर के अनेक शीर्ष नेताओं ने अपने बयान दिये और निंदा की। इस क्रम में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने भी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को आड़े हाथों लिया है। उन्होने एक बयान देते हुए कहा कि मैं डोनाल्ड ट्रंप से बात करूंगा, ट्रंप के कारण हमारी रिपब्लिकन पार्टी के छवि खराब हो रही है। उन्होंने अमेरिकी हिंसा का जिक्र करते हुए कहा ट्रंप का बीते कुछ दिनों से बर्ताव ठीक नहीं है। इससे हमारी रिपब्लिकन पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। बता दें कि अठावले भारत की राजनीतिक पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हैं।