नई दिल्ली: हरियाणा के करनाल जिले के कैमला गांव में बीजेपी की तरफ से बुलाई गई किसान महापंचायत रैली में किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उस गांव का दौरा रद्द कर दिया।

Corona Vaccine Update: देश लिए बड़ी Good News! 16 जनवरी से Corona पर प्रहार
आंसू गैस के गोले दागे-
आपको बता दें की इसी किसान महापंचायत रैली को मुख्यमंत्री संबोधित करने वाले थे। बताया जा रहा है की उनका विरोध करने के लिए वहां हजारों किसान इकट्ठा हो गए थे। पुलिस ने उन्हें अलग- थलग करने की कोशिश की, लेकिन किसान नहीं माने। जिसके बाद पुलिस ने उग्र किसानों पर ठंडे पानी की बौछार की और आंसू गैस के गोले दागे। इसके बाद से ही वहां स्थिति तवानपूर्ण बनी हुई है।

Kisan Andolan: हरियाणा में किसान तीन दिन कराएंगे टोल प्लाजा फ्री
घर से निकलना नामुमकिन हो जाएगा खट्टर साहब-
वहीं कांग्रेस की ओेर से रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर तीखा हमला बोला है। सुरजेवाला ने कहा है कि यह कैसी किसान महापंचायत, जिसमें जाने से किसानों को ही रोका जा रहा है। किसान महापंचायत में जाने की कोशिश कर रहे किसानों को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किए जाने का वीडियो ट्वीट करते हुए सुरजेवाला ने ये बातें कही। उन्होनें आगे कहा की यही हाल रहा तो बिना सेक्यूरिटी के घर से निकलना नामुमकिन हो जाएगा खट्टर साहब।

ज्ञात हो की नए कृषि कानुन का पिछले 47 दिनों से देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन जारी है। सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बात भी हो चुकी है, लेकीन गतिरोध अभी भी बरकरार है।