रुबीना दिलैक से मिलने पहुंची किन्नर गुरु माँ, अभिनव को भी दिया आशीर्वाद

किन्नर समाज की गुरू मां
किन्नर समाज की गुरू मां

नई दिल्लीः बिग बॉस 14 की विनर बनी रुबीना दिलैक इन दिनों चर्चा में बनी हुई. हर किसी की जुबां पर टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस के चर्चे हो रहे हैं. तो वहीं बिगबॉस की ट्रॉफी जीतकर आने के बाद रुबीना इन दिनों पार्टी मूड में नजर आ रहीं है. आए दिन वो अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अपनी जीत का जश्न मनाती दिखाई देती है।

किन्नर समाज की गुरू मां
किन्नर समाज की गुरू मां

किन्नर समाज की गुरू मां-

बता दें की हाल ही में रुबीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. और इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल रुबीना से मिलने किन्नर समाज की गुरू मां अंजू जी मिलने पहुंचीं. इस खास मौके का वीडियो एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में अंजू जी अपनी किसी साथी के साथ नजर आ रहीं है।

ट्रॉफी जीतकर घर पहुंचीं रुबीना को पति अभिनव से मिला सरप्राइज, देखें खूबसूरत तस्वीरें

किन्नर समाज की गुरू मां
किन्नर समाज की गुरू मां

घर पहुंची अंजू का रुबीना ने शानदार तरह से स्वागत किया और अच्छे से उनकी मेहमान नवाजी की. वीडियो में रुबीना उन्हें चाय सर्व कर रहीं है. इस मौके पर रुबीना के साथ उनके पति अभिनव शुक्ला और बाकी घरवाले भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में अंजू जी रुबीना को सर पर हाथ रखकर दुआंए देती नजर आ रहीं है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा कि ‘ अंजू जी घर आंई और हमे आशीर्वाद दिया, अंजू जी किन्नर समाज की गुरू मां हैं और मेरे सीरियल शक्ति का अहम हिस्सा भी हैं. अंजू जी अभिनव से मिलना चाहतीं थीं क्यों कि वो उन्हें वो अच्छे आदमी लगते हैं’।

ट्रॉफी जीतकर घर पहुंचीं रुबीना को पति अभिनव से मिला सरप्राइज, देखें खूबसूरत तस्वीरें

किन्नर समाज की गुरू मां
किन्नर समाज की गुरू मां

‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’-

रुबीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस भी इसकी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में पूरे परिवार के साथ ही अंजू जी भी बेहद खुश नजर आ रहीं हैं.आपको बता दें कि रुबीना ना छोटे पर्दे पर ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ नाम का शो किया था. इस सुपरहिट सीरियल में रुबीना ने एक किन्नर का रोल प्ले किया था जिसे काफी पसंद किया गया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *