राजीव मसंद पर बरसी कंगना, कहा- करण जौहर का चमचा सही जगह पहुंचा

कंगना
कंगना

नई दिल्ली : बॉलीवुड की दबंग गर्ल कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती है। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर कई बड़े पॉलिटिशियन के साथ पंगे ले चुकी दबंग गर्ल इन दिनों अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वहीं अब उन्होंने दिग्गज जर्नलिस्ट राजीव मसंद को आड़े हाथ ले लिया है। दरअसल, राजीव ने पत्रकारिता छोड़ इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर के साथ हाथ मिला लिया है।

कंगना
कंगना

ARMY DAY 2021|| आर्मी दिवस क्यों मनाया जाता है जाने रोचक तथ्य

करण जौहर की धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी में करेंगे काम –

खबर है कि राजीव मसंद ने पत्रकारिता को हमेशा के लिए त्याग दिया है और साथ ही करण जौहर की धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी (DCA) में बतौर COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) काम करेंगे। वहीं जब यह खबर उनके तक के कानों तक पहुंची तो उन्होंने बिना देर किए राजीव मंसद को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें वह उनपर ताने मारती हुई नजर आईं।

कंगना
कंगना

ऑडियो शेयर कर दिलजीत दोसांझ ने उड़ाया कंगना रनौत की आवाज का मजाक

कंगना ने लिया आड़े हाथ –

कंगना ने अपने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा कि ‘राजीव ने सुशांत और मेरे बारे में सबसे जहरीले ब्लाइंड आर्टिकल लिखे थे। उसने खुलकर औसत दर्जे के स्टार किड्स के तलवे चाटे और जो फिल्में वाकई अच्छी थीं, उन्हें नेगेटिव रिव्यू दिए। पत्रकार होने के बावजूद भी वह हमेशा करण जौहर के चमचे ही थे। अच्छा हुआ कि वह पत्रकारिता का मुखौटा उतारकर आधिकारिक रूप से करन जौहर के साथ जुड़ गए हैं।’

कंगना
कंगना

कंगना vs दिलजीत: अब कंगना के ट्विटर अकाउंट पर आई बड़ी मुसीबत

इंडस्ट्री में सख्त कानून की जरूरत – कंगना

इसके साथ ही उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में मूवी माफिया पर निशाना साधा। वे लिखती हैं इस तरह ही मूवी माफिया हर जगह से खास लोगों को हाईजैक कर लेते हैं। वे आपकी पर्सनल लाइफ को हर एंगल से बर्बाद करने के लिए एजेंट्स, क्रिटिक्स, जर्नलिस्ट्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, अवॉर्ड जूरी को लगाते हैं। पहले वह आपको बैन करेंगे फिर आपकी छवि खराब करेंगे। ऐसे में कई लोग हार मानकर दम तोड़ देते हैं तो कुछ सरर्वाइव कर जाते हैं। इस इंडस्ट्री में सख्त कानून की जरूरत है।’

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *