नई दिल्ली: वेब प्रकाशन ‘द वायर’ की महिला पत्रकार आरफा खानम की कुछ तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों को लेकर लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. बता दें की आरफा खानम ने ट्विटर पर बिना हेलमेट और बिना नंबर प्लेट के स्कूटी पर अपने दोस्तों संग कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जो की अब उनके लिए परेशानी बन खड़ी हुई हैं।
Reliving my college memories on AMU campus… pic.twitter.com/eA5KaSUvQ6
— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) February 28, 2021
द वायर की पत्रकार आरफा खानम रविवार को अपनी कुछ दोस्तों के साथ AMU कैंपस घूमने गईं थी. वहां उन्होंने अपने कॉलेज समय की यादों को ताज़ा करते हुए ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें की, तस्वीरों में वो बिना हेलमेट के स्कूटी पर बैठी हैं.यहां तक की उनकी स्कूटी पर नंबर प्लेट भी नहीं है.

इसपर संज्ञान लेते हुए अलीगढ़ पुलिस ने ट्विटर पर मैसेज भेज उन्हें आगाह भी किया है।
सोशल मीडिया, वेब सीरीज, न्यूज़ पोर्टल को लेकर मोदी सरकार की सर्जिकल स्ट्राइक
बिना हेलमेट, बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी(चोरी की भी जो सकती है) पर इस प्रकार सार्वजनिक रूप से घूमना??@Uppolice @aligarhpolice @aligarhtraffic कृपया संज्ञान लें। https://t.co/W4n9UYWkQO
— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) February 28, 2021
बता दें की आरफा की इन तस्वीरों को लेकर लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. सभी यूजर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएँ दे रहे है. एक यूजर ने तो यहाँ तक लिख दिया की चोरी की स्कूटी, तो वहीं उनके इस ट्वीट पर लोग खूब रीट्वीट कर भद्दे कमैंट्स भी कर रहे हैं. जाहिर है की इस तरह की लापरवाही ऑनलाइन ट्रोलिंग का हिस्सा बनेगी ही।