अध्यक्ष पद के चुनाव जल्द, 20 वर्षो के बाद इतिहास दोहराएगी कांग्रेस, जानें प्रक्रिया

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारियां पूरी
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारियां पूरी

नई दिल्ली : केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जल्द कार्यक्रम घोषित कर सकता है। दरअसल अगले सप्ताह चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रुप देने के लिए पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की बैठक होगी। बता दें कि केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रुप देने के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी। कार्यसमिति के चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी देने के बाद अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

 कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव

‘सबसे बड़ा अखाड़ा’ सपा के सांसद ने दिया विवादित बयान, मंदिर निर्माण से पहले मचा घमासान।

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने की कोशिश –

केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के एक सदस्य ने जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रुप देने के लिए अगले सप्ताह बैठक होगी। पार्टी दिसंबर के आखिर में चुनाव कार्यक्रम घोषित करना चाहती थी, परन्तु उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने की कोशिश की वजह से इस कार्यक्रम को टाल दिया गया था। इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए विदेश चले गए।

 कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव

आंतरिक चुनाव की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना उचित नहीं

19 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की असंतुष्ट नेताओं के साथ बैठक में राहुल गांधी से एक बार फिर अध्यक्ष बनने की मांग उठी थी। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि आंतरिक चुनाव की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करना उचित नहीं होगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, वह उसे निभाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, असंतुष्ट नेता लगातार यह मांग कर रहे हैं कि सीडब्लूसी सहित सभी स्तरों पर चुनाव होने चाहिए।

 कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव

कौन करता है अध्यक्ष का चुनाव – 

पार्टी संविधान के मुताबिक, सीडब्लूसी के 25 सदस्यों में से 12 सदस्यों को एआईसीसी के सदस्य चुनते हैं, जबकि बाकी सदस्यों को पार्टी अध्यक्ष मनोनीत करता है। पर पिछले करीब बीस वर्षो से सीडब्लूसी के सदस्यों के लिए चुनाव नहीं हुए हैं। सीडब्लूसी सदस्यों का पिछला चुनाव 1997 में कोलकाता महाधिवेशन के दौरान हुआ था। इससे पहले 1992 में हुए तिरुपति अधिवेशन में भी सीडब्लूसी के सदस्यों के लिए चुनाव हुआ था।

 कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव

करीब 800 सदस्य लेंगे हिस्सा –

कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार के चुनाव में एआईसीसी के करीब 800 सदस्य हिस्सा लेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाली केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के एक सदस्य ने कहा कि एआईसीसी सदस्यों की डिजिटल आईडी भी तैयार है। उनके मुताबिक, कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाधिवेशन बुलाने में दिक्कत आती है, तो डिजिटल आईडी के जरिए वर्चुअल सत्र बुलाया जा सकता है।

 

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *